Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 22, 2023

702 शिक्षकों ने लगाई ऑनलाइन हाजिरी, मंडल में यह जनपद रहा प्रथम

 सीतापुर, 702 शिक्षकों ने पहले दिन ऑनलाइन हाजिरी लगाई। परिषदीय विद्यालयों में सोमवार से यह व्यवस्था शुरू हुई है। जिले की प्रगति भले ही पहले दिन महज चार फीसदी रही हो, लेकिन लखनऊ मंडल में सीतापुर प्रथम स्थान पर रहा।


स्कूल में बांटे गए टैबलेट व प्रेरणा एप के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी लगाने के लिए सोमवार से कवायद शुरू हुई थी। इसके जरिए शिक्षक, कर्मचारी व नौनिहालों की हाजिरी लगेगी। वहीं दूसरी तरफ शिक्षक संगठन लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। अगर पहले दिन की बात की जाए तो सीतापुर में 3,532 विद्यालयों में ऑनलाइन हाजिरी लगाई जानी थी, जिसमें 17,572 शिक्षकों की तुलना में 702 शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी लगाई। 



यह महज चार फीसदी है। इसके अलावा अन्य शिक्षकों ने तकनीकी समस्या व अन्य कारण बताकर इससे इंकार कर दिया। डीसी ट्रेनिंग आर्य कुमार दीक्षित ने बताया कि हाजिरी बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।


... यह है मंडल की पहले दिन की स्थिति


जिला शिक्षक हाजिरी


सीतापुर 17,572 4%


उन्नाव 12,374 2%


हरदोई 15,203 1%


लखनऊ 7,286 1%


रायबरेली 10,483 0%


लखीमपुर-खीरी 13,404 0%


जल्द होगा इजाफा "66 ऑनलाइन हाजिरी लगाने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया जा रहा है। शिक्षकों की समस्या दूर की जा रही है। रोजाना ऑनलाइन हाजिरी का प्रतिशत बढ़ाया जाएगा!" - अखिलेश प्रताप सिंह, बीएसए

702 शिक्षकों ने लगाई ऑनलाइन हाजिरी, मंडल में यह जनपद रहा प्रथम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link