Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, November 24, 2023

7864 केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा

 प्रयागराज, । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने बोर्ड परीक्षा-2024 की तारीख तो अभी घोषित नहीं की है, लेकिन परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची गुरुवार को जारी कर दी है। इस बार सूबे के 7864 केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कराने की तैयारी है। वर्ष 2023 में 8753 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। यानी पिछले साल की तुलना में इस बार 889 सेंटर कम कर दिए गए हैं।



बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल की ओर से गुरुवार को जारी केंद्रों की प्रस्तावित सूची के अनुसार 1017 राजकीय स्कूल सेंटर बनाए गए हैं।


3537 एडेड विद्यालयों और 3310 वित्तविहीन स्कूलों को सेंटर बनाया गया है। बोर्ड परीक्षा 2024 (हाईस्कूल और इंटरमीडिएट ) के लिए तकरीबन 55,08,206 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल के 29,47,324 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इसमें छात्र 15,71,686 और छात्राएं 13,75,638 शामिल हैं। वहीं, इंटरमीडिए की बोर्ड परीक्षा के लिए 25,60,882 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इसमें छात्र 14,12,806 और छात्राएं 11,48,076 बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगी।



छह साल में दोगुने से ज्यादा राजकीय के हुए सेंटर परीक्षा में पारदर्शिता के लिए बोर्ड ने राजकीय विद्यालयों पर भरोसा जताया है। इसकी बानगी पिछले छह साल के आंकड़े में देखने को मिल रही है। वर्ष 2018 में 484 राजकीय विद्यालयों को सेंटर बनाया गया था। वर्ष 2024 में 1017 राजकीय विद्यालय को सेंटर बनाए गए हैं। इसी प्रकार 2018 में एडेड के 3414 सेंटर बनाए गए थे।

7864 केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link