Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, November 30, 2023

धरने पर बैठे प्रधानाध्यापक तो पुलिस उठाकर ले गई

 धरने पर बैठे प्रधानाध्यापक तो पुलिस उठाकर ले गई

अमृत विचार : आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक के सहासा प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक रामगोपाल वर्मा बुधवार को बीआरसी परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। उन्होंने प्रकरण की निष्पक्ष जांच और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कुछ देर बाद बीईओ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने धरना रुकवा कर थाने में शाम तक बैठाए रखा।



प्रधानाध्यापक का कहना है कि बीते दिनों बीआरसी पर संगोष्ठी के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी कमीशन मांगने की शिकायत पर आग बबूला हो उठे थे और जूता मारने के लिए उन्हें दौड़ा लिया था। बीईओ की संस्तुति पर बीएसए ने बिना जांच किए ही उन्हें निलंबित कर फरीदपुर के भगवानपुर पचौमी स्थित प्राथमिक स्कूल में संबद्ध कर दिया गया है। बीएसए का कहना है कि धरने पर प्रधानाध्यापक का बैठना उचित नहीं है। प्रकरण की जांच कराई जा रहीहै।


जबरन उठाकर ले जाने का आरोप


प्रधानाध्यापक ने बताया कि उन्होंने धरने के संबंध में करीब 10 दिन पहले ही जिलाधिकारी और बीएसए कार्यालय में सूचना दी थी। वह धरने पर बैठे तो हल्का प्रभारी भूप सिंह ने उन्हें धमकाते हुए धरना स्थल से हटा दिया और थाने में बिठाए रखा। वीडियो बनाने पर मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया। भमोरा थाने के एसएचओ परमेश्वरी ने बताया कि शिक्षक से परमिशन दिखाने को कहा तो वह नहीं दिखा सके। बीईओ मुकेश कमल भारती का कहना है कि प्रधानाध्यापक ने उनसे अभद्र व्यवहार किया था, इसलिए उन्हें निलंबित किया गया है।

धरने पर बैठे प्रधानाध्यापक तो पुलिस उठाकर ले गई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link