Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 29, 2023

चुनाव से पहले करें पुरानी पेंशन पर विचार

 उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद पुरानी पेंशन बहाली के लिए हर मंच पर लड़ने को तैयार है। मंगलवार को परिषद के सदस्यों ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव से पहले पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखी है। प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सदस्यों ने स्पष्ट किया कि पुरानी पेंशन के मुद्दे पर पिछले दिनों मतदान कराया जा चुका है। स्ट्राइक बैलेट के समर्थन में 96 फीसदी कर्मचारियों ने वोट किया है। ऐसे में अब हड़ताल अंतिम विकल्प है। हड़ताल से पूर्व राष्ट्रव्यापी बैठक में तारीख तय होगी और इसके बाद सरकार को 14 दिन का नोटिस देकर हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।



संयोजक आरडी यादव ने बताया कि पिछले दिनों 26 विभागों का समर्थन मिल गया। इसके साथ ही रेलवे के एनसीआर जोन में कुल 61646 सदस्यों के सापेक्ष 59575 सदस्यों ने हड़ताल के पक्ष में मतदान किया। स्पष्ट है कि 96 फीसदी लोग महाहड़ताल के पक्ष में हैं तो हड़ताल अंतिम विकल्प है। कर्मचारियों ने राज्य सरकार से आह्वान किया कि 2024 के पूर्व अगर पुरानी पेंशन बहाली न की गई तो कर्मचारी वोट पर चोट के नारे के साथ काम करेंगे। इस हड़ताल में देश के सभी संगठन शामिल होंगे। इस मौके पर विनोद कुमार पांडेय और रागविराग त्रिपाठी ने कहा कि हम कर्मचारी सरकार से अनुरोध करते हैं कि पुरानी पेंशन बहाल करें, नहीं तो हड़ताल का रास्ता चुना जाएगा।

चुनाव से पहले करें पुरानी पेंशन पर विचार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link