Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 8, 2023

तीन साल से नहीं आई कृषि भर्ती, छात्रों को संशोधन का इंतजार

 कृषि विषय की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा का तीन साल से इंतजार है। आयोग को कृषि सेवा के लगभग 175 पदों का अधियाचन मिल चुका है। लेकिन नई भर्ती में कुछ नए पद जुड़ने और पाठ्यक्रम में संशोधन के कारण विज्ञापन में देरी हो रही है। आयोग के अधिकारियों की मानें तो शासन से संशोधन की मंजूरी मिलने के बाद विज्ञापन जारी होगा। इसी प्रकार सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा की परीक्षा योजना और समकक्षता को लेकर हो रहे संशोधन के कारण विज्ञापन जारी नहीं हो रहा है। इसके लिए आयोग को 150 से अधिक रिक्त पदों की सूचना मिल चुकी है।



यूपीपीएससी पहले पीसीएस के जरिए ही कृषि सेवा के पदों पर भर्ती करता था। 29 दिसंबर 2020 को पहली बार कृषि सेवा के लिए अलग से विज्ञापन जारी हुआ था। जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-2, प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र/खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी श्रेणी-2, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (शस्य, वनस्पति, पौध संरक्षण, रसायन एवं विकास शाखा) के कुल सात प्रकार के 564 पदों के सापेक्ष 73792 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 24 मई 2022 को घोषित परिणाम में 461 पर ही अभ्यर्थियों का चयन हुआ था।

तीन साल से नहीं आई कृषि भर्ती, छात्रों को संशोधन का इंतजार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link