Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 29, 2023

प्रमोशन लटकने में ही फायदा देखते गुरूजी

 वैसे तो सभी चाहते हैं कि उनका प्रमोशन जल्दी से जल्दी हो जाए इसलिए हर तरह की कोशिश भी करते रहते हैं, लेकिन इन दिनों हजारों गुरूजी प्रमोशन न होने की कामना कर रहे हैं। तमाम कोशिशों से पारस्परिक तबादले के जरिये अपने-अपनों के जिले के स्कूल में पहुंचने का जुगाड़ लगाने वाले गुरूजी को प्रमोशन के लटके रहने में ही अपना फायदा दिखाई दे रहा है।



ऐसे में वे इधर-उधर दौड़भाग कर फटाफट तबादले का आदेश तो चाहते हैं, लेकिन प्रमोशन की सूची को किसी तरह लटकाए रखने की कोशिश में भी लगे हुए हैं। इससे पारस्परिक तबादले के चक्कर में न पड़ने वाले गुरूजी जरूर प्रमोशन के इंतजार में परेशान नजर आ रहे हैं। अब देखना है कि किसकी कामना पूरी होती है और किसका इंतजार खत्म होता है।

प्रमोशन लटकने में ही फायदा देखते गुरूजी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link