आगरा। बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के हर बच्चे का डाटा यू-डायस पोर्टल पर फीड़ होना है। शासन से सभी स्कूलों को डाटा फीड करने के निर्देश जारी किए है। पोर्टल पर डाटा फीड नहीं होने पर बच्चे के एक स्कूल से दूसरे स्कूल में प्रवेश में दिक्कत हो सकती है। अभी कई विद्यालयों के एक भी बच्चे का डाटा फीड नहीं किया है।
आपके बच्चे का डाटा यू-डायल पोर्टल पर फोड नहीं है, तो परेशानी हो सकती है। हर बच्चे का डाटा तैयार किया जा रहा है। नर्सरी से इंटर तक की परीक्षा का रिकॉर्ड रखा जा सकेगा। हर बच्चे का शिक्षा का डाटा पोर्टल पर सुरक्षित होगा। योजना के पीछे मंशा प्रवेश और छात्रवृत्ति में होने वाली फर्जीवाड़े को रोकना है।
हालांकि स्कूल संचालक इस बारे में गंभीर नहीं हैं। कई स्कूलों ने एक बच्चे का डाटा तक पोर्टल पर फीड नहीं किया गया है। यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएससी, सभी के स्कूलों को बच्चों का डाटा फीड करना अनिवार्य है।

