Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, November 25, 2023

पड़ोसी राज्य के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बोले 👉शिक्षक की नौकरी करनी है तो गांव में रहना पड़ेगा

 बिहार, डुमरांव, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने गुरुवार की रात डुमरांव के जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डायट) का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों से मिले। कहा कि गांव में शिक्षा के विकास लिए आपकी पोस्टिंग की गई है। आप अपने स्कूल से 15 किलोमीटर के दायरा में रह सकते हैं। जो गांव में नहीं रहना चाहते वे जा सकते हैं, विकल्प खुला हुआ है। सभी से उन्होंने प्रशिक्षण लेने में कोई परेशानी तो नहीं हो रही है, इसकी जानकारी ली। सभी शिक्षकों ने खुलकर उनसे बात की। अपर मुख्य सचिव ने सभी क्लास रूम का भी निरीक्षण किया। फिर किचेन रूम को देख रसोईये से बात की।



मुख्य सचिव ने सभी प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों से कहा कि गांव में रहकर बच्चों को पढ़ाने में आपको बहुत आनंद मिलेगा और ग्रामीणों का प्यार भी मिलेगा। आप पदस्थापित स्कूल से ज्यादा दूर नहीं रहे, इससे आप ही परेशान होंगे। पाठक ने कहा कि आपको यहां कम्प्यूटर का प्रशिक्षण मिल रहा है। अब प्राइमरी स्कूलों में भी कम्प्यूटर लग रहे हैं। गांव-गांव स्कूलों में कम्प्यूटर की पढ़ाई होगी। इसलिए आपको डायट में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी से उन्होंने अपनी बातें खुलकर रखने को भी कहा। कई शिक्षकों ने रखी भी।

पड़ोसी राज्य के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बोले 👉शिक्षक की नौकरी करनी है तो गांव में रहना पड़ेगा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link