Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, November 24, 2023

प्रेरणा एप पर आनलाइन हाजिरी नहीं देंगे शिक्षक : जिला उपाध्यक्ष

 श्रावस्ती : गिलौला ब्लाक स्थित बीआरसी भवन पर गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई। शिक्षकों ने आनलाइन उपस्थिति का विरोध किया। जिला उपाध्यक्ष हरीश कुमार ने कहा कि सरकार आनलाइन उपस्थिति जैसी जटिल प्रक्रिया लागू कर शिक्षकों का उत्पीड़न कर रही ही है। है। संघ इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगा। शिक्षक प्रेरणा एप पर आनलाइन हाजिरी नहीं देंगे।



जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय से शिक्षकों की पदोन्नति, पदोन्नति तिथि से 17,140 रुपये का लाभ, अंतरजनपदीय स्थानांतरण, कैशलेस चिकित्सा सुविधा समेत राज्य कर्मचारियों की भांति अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग संघ लगातार कर रहा है, लेकिन महानिदेशक स्कूली शिक्षा व शासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। परिषदीय विद्यालय दूरस्थ क्षेत्रों में हैं। यहां 50 किलोमीटर तक शिक्षकों को प्रतिदिन जाना पड़ता है। ऐसी परिस्थिति में आनलाइन उपस्थिति करना उत्पीड़नात्मक कार्य है। जिलाध्यक्ष विनय पांडेय ने कहा सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एक सुर में आनलाइन उपस्थिति का विरोध कर रहे हैं। शिक्षकों ने प्रेरणा एप पर उपस्थिति न देने का फैसला किया है। जिलामंत्री सत्य प्रकाश वर्मा, सत्यम पांडेय, संदीप शर्मा, धर्मराज पांडेय, हरगोविंद सिंह, अनुज कुमार, अभिमन्यु सिंह, सत्येंद्र शुक्ला, ब्रहादत्त राव, सुभाष चंद्र मिश्रा, गोपेंद्र भूषण त्रिपाठी मौजूद रहे।

प्रेरणा एप पर आनलाइन हाजिरी नहीं देंगे शिक्षक : जिला उपाध्यक्ष Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link