Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, November 30, 2023

विकसित भारत संकल्प यात्रा के सम्बन्ध में दिशा निर्देश



 महत्वपूर्ण*

समस्त प्रधान अध्यापक/ प्रभारी प्रधान अध्यापक गण, संकुल शिक्षक, शिक्षक एवम् ए आर पी ध्यान दें।

सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनसाधारण तक पहुंचाने हेतु *विकसित भारत संकल्प यात्रा* का आयोजन किया जा रहा है। *VBSY* का रोस्टर आप सब के साथ साझा किया जा चुका है। रोस्टर में दिए गए तिथि में विद्यालय के समस्त स्टाफ एवम् 30 से 35 बच्चों के साथ प्रतिभाग करेंगे एवम् निम्नांकित गतिविधियां कराएंगे। एवम् उक्त गतिविधियों की फोटो तथा शॉर्ट वीडियो( 30 सेकंड की) व्हाट्स ऐप समूह पर साझा करें।

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा करवाये जाने वाले कार्यक्रम-

1. बैनर के साथ प्रभात फेरी

2. सरस्वती वंदना

3. स्वागत गीत

4. नृत्य नाटिका- (धरती कहे पुकार के एवं स्वच्छता पर आधारित)

5. पेंटिंग प्रतियोगिता

6. निबंध प्रतियोगिता

7. क्विज प्रतियोगिता

8. शपथ ग्रहण

9. पेंटिंग, निबंध तथा क्विज में विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण

10. यदि विद्यालय निपुण है तो प्रधान अध्यापक का सम्मान किया जाएगा।


पेंटिंग तथा निबंध प्रतियोगिता विकसित भारत संकल्प यात्रा की तिथि से पूर्व में ही करा कर विजेता बच्चों की सूची प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय की रैंकिंग करते हुए सूची अपने ब्लॉक के बीडीओ को उपलब्ध करा दें। शेष सभी कार्यक्रम On the spot होंगे। यानि कि जन समुदाय की उपस्थिति में ही होंगे। आज्ञा से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

विकसित भारत संकल्प यात्रा के सम्बन्ध में दिशा निर्देश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link