- अपने मोबाइल से हाजिरी नहीं लगाएंगे परिषदीय
विद्यालयों के शिक्षक बहराइच। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने धरना-प्रदर्शन की मुहिम तेज कर दी है। 21 नवंबर को शिक्षकों से हड़ताल पर जाने की सहमति पत्र लेने की अंतिम तिथि निर्धारित की है। इसके बाद 1 दिसंबर से शिक्षक हड़ताल शुरू करेंगे।
जिलाध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने कहा कि जनपद के सभी 14 विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर 1 दिसंबर को विभाग द्वारा जारी पत्र के विरोध में धरना देंगे। कहा जब तक शिक्षकों को पर्याप्त संसाधन नहीं दिए जाएंगे तब तक वह अपने मोबाइल से हाजिरी नहीं लगाएंगे। वहीं पुरानी पेंशन बहाली व अन्य समस्याओं के लिए लगातार शिक्षक संघ मांग कर रहा है पर सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। कहा कि विद्यालय में छात्र संख्या कम होने पर अध्यापक को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। जो आपत्तिजनक है। बताया कि सभी विकासखंड अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि वह 21 नवंबर को अभियान चलाकर शिक्षकों से हड़ताल पर • जाने के लिए सहमति पत्र प्राप्त करें।
प्रांतीय संयुक्त मंत्री सिराजुद्दीन न्यूटन ने कहा कि पूरे प्रांत के 824 विकास खंडों पर 1 दिसंबर को धरना दिया जाएगा और सभी अन्य शिक्षक संगठनों से भी अपील की गई है कि वह इस धरने में सहयोग करें शिक्षक हित ही सर्वोपरि है। (संवाद)

