Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, November 30, 2023

गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना पांच साल तक और बढ़ी

 नई दिल्ली, । तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक एक दिन पहले केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) को अगले पांच वर्षों से लिए बढ़ा दिया है। सरकार करीब 81.35 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराएगी।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि एमजीकेएवाई को एक जनवरी 2024 से अगले पांच वर्षों के लिए बढ़ाया गया है। योजना पर करीब 11.8 लाख करोड़ का खर्च आएगा। योजना पीएमजीकेएवाई के तहत 2020 में कोरोना के वक्त लोगों को राहत देनी शुरू की गई थी। पीएम ने हाल में छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मुफ्त अनाज योजना को पांच वर्ष के लिए बढ़ाने का ऐलान किया था।




महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन मिलेंगे

15 हजार महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन देने पर भी मुहर लगी। ये ड्रोन कृषि कार्य, उर्वरकों के छिड़काव में उपयोग होंगे। 10-15 गांव का क्लस्टर बनाकर ड्रोन दिया जाएगा। एक महिला ड्रोन सखी होगी और ड्रोन पायलट को 15 हजार प्रतिमाह मानदेय मिलेगा।

गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना पांच साल तक और बढ़ी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link