Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, November 27, 2023

राज्यों को कोरोना काल की तरह निगरानी के निर्देश

 नई दिल्ली, । चीन में बच्चों में तेजी से फैल रही निमोनिया जैसी बीमारी के मद्देनजर भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को कोराना काल जैसी कड़ी निगरानी की सलाह दी है।



राज्यों को लिखे पत्र में कहा गया है कि वह सभी आवश्यक तैयारियां दुरुस्त रखें, संक्रमण के नमूनों की जांच कराएं। अधिकारियों को इस साल की शुरुआत में साझा किए गए ‘कोविड-19’ के संदर्भ में संशोधित निगरानी रणनीति संबंधी दिशानिर्देशों को लागू करने की सलाह दी गई है। मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उसने अत्यधिक सतर्कता बरतते हुए श्वसन संबंधी बीमारियों से निपटने के लिए प्रारंभिक उपायों की सक्रिय रूप से समीक्षा करने का निर्णय लिया है। राज्य निगरानी इकाइयों द्वारा विशेष रूप से बच्चों और किशोरों में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई), गंभीर तीव्र श्वसन संबंधी बीमारी के रुझान पर बारीकी से नजर रखने को कहा गया है।


हालांकि, मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार बारीकी से नजर रख रही है, घबराने की कोई जरूरत नहीं है। चीन में फैली बीमारी का मनुष्य से मनुष्य में संचार होने की सूचना अभी नहीं है।

राज्यों को कोरोना काल की तरह निगरानी के निर्देश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link