Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, November 3, 2023

मौसम अलर्ट: UP में कोहरे की शुरुआत, और दिल्ली में अगले 4 दिन कोहरे का प्रकोप जानें देशभर के मौसम का हाल

 दिल्ली में अगले 4 दिन कोहरे का पूर्वानुमान जताया गया है. वहीं, प्रदूषण को लेकर भी अलर्ट जारी है. इसके अलावा तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। 


देश के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है और दक्षिणी राज्यों में अच्छी बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली कोहरे और प्रदूषण से जूझ रही है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी हल्के कोहरा पड़ना शुरू हो गया है. आइये जानते हैं, आज, 3 नवंबर को देशभर में कैसा मौसम रहेगा.




दिल्ली में कोहरा और प्रदूषण , Weather Update Today


देश की राजधानी दिल्ली में अब तापमान में कमी देखने को मिल रही है और कोहरे का दौर भी शुरू हो गया है. दिल्ली में अगले 4 दिन कोहरे का पूर्वानुमान जताया गया है. वहीं, प्रदूषण को लेकर भी अलर्ट जारी है. स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक में किसी सुधार की उम्मीद नहीं है. कल दिल्ली और एनसीआर का वायु प्रदूषण बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में रहेगा. तापमान की बात करें तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है।


 


उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी हल्का कोहरा देखने को मिलेगा. आईएमडी ने अगले पूरे हफ्ते के लिए लखनऊ में मिस्ट यानी धुंध का पूर्वानुमान जताया है. वहीं, न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि नोएडा में आसमान साफ रहने की उम्मीद जताई गई है. नोएडा में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रह सकता है।

मौसम अलर्ट: UP में कोहरे की शुरुआत, और दिल्ली में अगले 4 दिन कोहरे का प्रकोप जानें देशभर के मौसम का हाल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link