वाराणसी। परिषदीय स्कूलों में भाषा और गणित में बच्चों को निपुण बनाने के लिए चले निपुण एसेसमेंट अभियान में गड़बड़ी मिली है। राज्य परियोजना निदेशालय ने कड़ा रुख दिखाते हुए डायट प्राचार्य और बीएसए को सभी स्कूलों में दोबारा निपुण एसेसमेंट टेस्ट कराने के निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश के 7862 विद्यालयों में गड़बड़ी पकड़ी गई है। इसमें वाराणसी के 54 स्कूल शामिल हैं।
परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों के बीच राज्य परियोजना निदेशालय निपुण एसेसमेंट अभियान चला रहा है। विषय में बच्चों की जानकारी की जांच के लिए नवंबर और दिसंबर में जिले के सभी स्कूलों में टेस्ट कराया गया। इस काम में शिक्षक संकुलों के साथ डीएलएड प्रशिक्षुओं को लगाया गया। एक टीम को एक दिन में दो स्कूलों में टेस्ट कराना था। विद्या समीक्षा केंद्र ने निदेशालय को प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा की और कई गड़बड़ियां पाईं। कई स्कूलों में रविवार को टेस्ट दिखाया गया। जबकि कई की लोकेशन टैगिंग में गड़बड़ी मिली। वहीं, दोबारा टेस्ट होने शुरू हो गए हैं। शीतावकाश से पहले रिपोर्ट निदेशालय को भेज दी जाएगी। बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि एसेसमेंट रिपोर्ट में गड़बड़ी की जांच जारी है।