Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, December 17, 2023

महानिदेशक ने दस जिला समन्वयकों का मानदेय रोका ,परिषदीय स्कूलों के निर्माण में रुचि न लेने का मामला

 लखनऊ : परिषदीय स्कूलों के निर्माण में रुचि न लेने वाले दस जिलों के जिला समन्वयक (निर्माण) का मानदेय रोका जाएगा। स्कूल शिक्षा महानिदेशालय ने इन सभी का मानदेय रोकने का निर्देश दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इन्होंने अभी तक कार्ययोजना तैयार कर नहीं दी। कई पत्राचार के बावजूद भी लापरवाही बरती गई। अब इन्हें चेतावनी दी गई है कि यह व्यवस्था में सुधार करें। इन्होंने अपने कार्य में सुधार नहीं किया तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा



कंचन वर्मा ने अलीगढ़, संभल, अमरोहा, सीतापुर, लखनऊ, अमेठी, बहराइच, प्रतापगढ़, कौशांबी व आगरा के जिला समन्वयक (निर्माण) का मानदेय रोके जाने के निर्देश दिए हैं। कायाकल्प अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों की सूरत संवारी जा रही है। बेहतर भवन के साथ-साथ यहां विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास की सुविधा भी देने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग की प्राथमिकता वाले कार्य में ढिलाई बरतने के कारण यह कार्रवाई की गई है।

महानिदेशक ने दस जिला समन्वयकों का मानदेय रोका ,परिषदीय स्कूलों के निर्माण में रुचि न लेने का मामला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link