Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, December 1, 2023

शिक्षकों का विधानसभा घेराव आज, कई जिलों में पदाधिकारी नजरबंद

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) ने एक दिसंबर को विधानसभा घेरने की घोषणा की है। इसलिए कई जिलों से पदाधिकारी व शिक्षक लखनऊ आने की तैयारी में थे। इसी बीच कुछ जिलों में पुलिस ने उनको नजरबंद कर दिया है। इसके बावजूद संघ विधानसभा घेराव करने को लेकर अड़ा है।



संघ ने हाल ही में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर दो दिन धरना दिया था। वहीं, शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों पर विधानसभा घेराव का ऐलान किया गया था।

इसमें तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करने, एनपीएस घोटाले की सीबीआई जांच कराने और पुरानी पेंशन की बहाली प्रमुख मांग है। संघ के प्रांतीय संयोजक आईटी सेल संजय द्विवेदी ने बताया कि घेराव के मद्देनजर बस्ती, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, मेरठ, मथुरा, कन्नौज, गाजीपुर, अंबेडकरनगर, वाराणसी आदि जिलों के जिलाध्यक्ष व मंत्री को पुलिस ने उनके घर में ही नजरबंद किया है। पुलिस शिक्षकों को तमाम जिलों से लखनऊ आने से रोक रही है।

शिक्षकों का विधानसभा घेराव आज, कई जिलों में पदाधिकारी नजरबंद Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link