Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, December 1, 2023

प्रधानाध्यापक का दूसरे दिन भी जारी रहा धरना

 बरेली, अमृत विचार : बीआरसी


परिसर में प्रधानाध्यापक रामगोपाल वर्मा का एक तरफा कार्रवाई के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। उनका कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक धरना जारी रहेगा। अभी तक विभागीय अधिकारियों ने उनकी मांगों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है। पिछले दिनों आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक अंतर्गत बीआरसी पर आयोजित प्रधानाध्यापक संगोष्ठी के दौरान सहासा स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक रामगोपाल वर्मा और खंड शिक्षा अधिकारी के साथ विवाद हो गया था। गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के 



जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार व मांडलिक मंत्री केसी पटेल के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी ने प्रकरण की जांच कर बीईओ को दोषी बताते हुए दो दिन के भीतर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जांच रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानाध्यापक को खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से गालियां देना, जूता लेकर मारने को दौड़ाना और कमीशन मांगने के लिए अन्य जगहों पर बुलाना सही पाया गया है। जांच कमेटी में जिला संयुक्त मंत्री तपन सिंह मौर्य, जिला उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, मझगवां ब्लॉक अध्यक्ष ललित गंगवार, रामनगर अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा, आलमपुर मंत्री हृदयेश कुमार सिंह, भोजीपुरा अध्यक्ष विजेंद्र सिंह गुर्जर आदि लोग शामिल रहे।

प्रधानाध्यापक का दूसरे दिन भी जारी रहा धरना Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link