Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, December 17, 2023

Primary ka master: शिक्षकों को लगानी होगी बायोमीट्रिक उपस्थिति

 हरदोई। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को नई महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने आते ही झटका दे दिया है। उन्होंने पत्र जारी कर सभी शिक्षकों को बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी व बीएसए से प्रतिदिन मानीटरिंग कर प्रगति उपलब्ध कराने के लिए कहा है। पत्र के आने से शिक्षकों में खलबली मच गई है।

जिले में 3446 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों मेें से 2777 विद्यालयों में विभाग की ओर से 5212 टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं और सिम व रिचार्ज के लिए कंपोजिट ग्रांट से व्यवस्था की गई है। तत्कालीन महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने आदेश जारी किया था, जिसमें 20 नवंबर से शिक्षकों की बायोमीट्रिक उपस्थिति लगाने के प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा गया था। इसके पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रदेश के छह जिलों का चयन किया गया था। इसमें जनपद भी शामिल है। जनपद में वर्तमान में 10163 शिक्षक, 971 अनुदेशक व 3200 शिक्षामित्र तैनात हैं।


सभी को बायोमीट्रिक उपस्थिति लगानी थी। इसका शिक्षक संघ ने विरोध किया था। जिस कारण प्रक्रिया लगभग बंद सी हो गई थी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के पद पर रहे विजय किरन आनंद के तबादले के बाद शिक्षकों को उम्मीद थी कि अब उनको राहत मिलेगी, मगर महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने विजय किरन आनंद के निर्देशों को ही आगे बढ़ाते हुए शिक्षकों को फेस रिकॉग्निशन आधारित बायोमीट्रिक उपस्थिति लगाने के निर्देश जार कर दिए, जिसमें कहा गया कि शिक्षकों की बायोमीट्रिक उपस्थिति लगाना शुरू की जाए। सभी शिक्षक ऑनलाइन लाॅगिंग करें और प्रत्येक शिक्षक की तीन-तीन फोटो अपलोड कर प्रोफाइल बनाएं।

इसी प्रकार विद्यार्थियों की भी प्रोफाइल भी तैयार की जाए। शिक्षकाें की प्रतिदिन उपस्थिति की मानीटरिंग की जाए और उसकी प्रगति रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी व बीएसए निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराएं। विद्यार्थियों की 27 दिसंबर को उपस्थिति दर्ज की जाए। इसके साथ ही प्रत्येक माह की 27 तारीख को ही बच्चों की उपस्थिति एक बार ऑनलाइन अपलोड की जाए।



शिक्षकों की बायोमीट्रिक उपस्थिति के संबंध में दिशा निर्देश आए हैं। इसके अलावा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी निर्देश दिए गए है। विभागीय निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।

- प्रभात कुमार श्रीवास्तव, बीईओ टोडरपुर /प्रभारी बीएसए

Primary ka master: शिक्षकों को लगानी होगी बायोमीट्रिक उपस्थिति Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link