Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, December 9, 2023

Up school: एक और परिषदीय स्कूल से हजारों का सामान चोरी

 बहराइच)। विद्यालयों को सभी संसाधनों से सुसज्जित करने की मंशा पर चोर पानी फेर रहें है। बीते तीन दिनों में चोरों ने थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोबरे बाग, बनकटा व उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमरियावां को निशाना बनाया है। बृहस्पतिवार रात उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमरियावां से चोर राशन, विज्ञान किट, बर्तन सहित तमाम समान चुरा ले गए। वहीं पुलिस इन घटनाओं पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।



चोरों ने मंगलवार रात बनकटा, बुधवार को गोबरेबाग और बृहस्पतिवार की रात उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमरियावां को निशाना बनाया और कमरों सहित किचन व खिड़की के नीचे की दीवार तोड़कर सामान चोरी कर ले गए। चोर बच्चों के लिए रखा मिड डे मील का



अनाज, विज्ञान किट सहित कई समान चुरा ले गए।


विद्यालय के प्रधान शिक्षक राजेंद्र प्रसाद शर्मा, लता चतुर्वेदी व निशा शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह विद्यालय पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई। इसकी सूचना थाने पर तहरीर के माध्यम से दी गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Up school: एक और परिषदीय स्कूल से हजारों का सामान चोरी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link