Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, January 18, 2024

पांच हजार युवाओं को नौकरी देने की तैयारी

 17 फरवरी को बड़े स्तर पर रोजगार मेला लगेगा


● 15 हजार विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन की उम्मीद


लखनऊ, । एकेटीयू की ओर से फरवरी माह में वृहद स्तर पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। इच्छुक विद्यार्थी 31 जनवरी तक मुफ्त रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय में 17 फरवरी को मेगा जॉब फेयर उड़ान का आयोजन होगा।




इसमें एचसीएल, आईबीएम, गूगल, विप्रो समेत देश व विदेश की कई नामी कंपनियां शिरकत करेंगी। जिससे इन कंपनियों में पांच हजार विद्यार्थियों को अलग-अलग पदों पर रोजगार मुहैया हो सकेगा। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि मेगा जॉब फेयर के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार इसमें बीटेक, एमटेक, एमसीए, एमबीए, बीवोक, बीफार्म व एमफार्म के विद्यार्थी पंजीकरण कर सकते हैं। कुलपति का कहना है कि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। एकेटीयू के संबद्ध संस्थानों की ओर से 15 हजार से ज्यादा आवेदन की उम्मीद है।

पांच हजार युवाओं को नौकरी देने की तैयारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link