Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, February 15, 2024

शिक्षक भर्ती 2021: घोषित परिणाम की जांच परीक्षा की निष्पक्षता के लिए की गई, संशोधित परिणाम पर हस्तक्षेप से HC का इनकार

 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापक भर्ती 2021 के घोषित परिणाम की जांच के बाद संशोधित परिणाम घोषित कर पुराना परिणाम निरस्त करने के सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की निष्पक्षता में दिशा-निर्देश का पालन भी शामिल हैं।



यदि निर्देशों का पूरी तरह से पालन नहीं किया गया है और कम्प्यूटर ने विषय शिफ्टिंग के आधार पर ओएमआर शीट की जांच नहीं की तो यह विधिक गलती नहीं है। यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने रंजीत कुमार यादव सहित 177 अभ्यर्थियों की याचिकाओं को खारिज करते हुए दिया है। मामले के तथ्यों के अनुसार 19 फरवरी 2021 के शासनादेश के तहत सहायक अध्यापकों की भर्ती की गई।


15 नवंबर 2021 को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। सभी याची सफल घोषित किए गए लेकिन बाद में छह सितंबर 2022 को संशोधित परिणाम घोषित किया गया। जिसमें याचियों को शामिल नहीं किया गया। इसे चुनौती दी गई। याचियों का कहना था कि ओएमआर शीट भरने में कोई ग़लती नहीं की गई है। यह जांच में भी पाया गया। सरकार की ओर से कहा गया कि ओएमआर शीट गलत तरीके से भरी गई है। विषय पूरी तरह से नहीं भरे गए हैं। जिससे कम्प्यूटर ने ओएमआर शीट की जांच नहीं की। याचियों ने विषय सही नहीं भरा और इसकी सफाई देने में भी विफल रहे। इसके अलावा याचियों ने दिशा निर्देशों का ठीक से पालन भी नहीं किया इसलिए वे राहत पाने के अधिकारी नहीं हैं। सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिकाएं खारिज करते हुए कहा कि घोषित परिणाम की जांच परीक्षा की निष्पक्षता के लिए की गई है।

शिक्षक भर्ती 2021: घोषित परिणाम की जांच परीक्षा की निष्पक्षता के लिए की गई, संशोधित परिणाम पर हस्तक्षेप से HC का इनकार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link