Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, February 15, 2024

कन्या सुमंगला में अप्रैल से मिलेंगे 25 हजार : सीएम

 गोरखपुर।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप डबल इंजन की सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सम्मान के लिए पूरी प्रतिवद्धता से कार्य कर रही है। सरकार आधी आबादी के साथ खड़ी है। उन्हें हर संभव सहयोग करेगी, प्रोत्साहन देगी। इसी कड़ी में अप्रैल से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की धनराशि को प्रति लाभार्थी 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने जा रही है।



मुख्यमंत्री योगी बुधवार को वसंत पंचमी पर खाद कारखाना परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 252 करोड़ रुपये की लागत वाली 91 विकास एरियोजनाओं का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एक

हजार जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि किसी गांव में राशन कोटे का विवाद होगा तो वहां की महिला स्वयंसेवी समूह व्यवस्था को संचालित करेंगी। सुमंगला योजना में बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक पढ़ाई की व्यवस्था की गई। इस योजना में सरकार अब तक 17 लाख से अधिक बेटियों को 15 हजार उपलब्ध करा चुकी है। अप्रैल

से यह धनराशि बढ़कर 25 हजार हो जाएगी। सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वर्ष 2017 से अब तक तीन लाख से शादियां करा चुकी है। समाज कल्याण विभाग की तरफ से आयोजित इस समारोह में एक हजार जोड़े विवाह के पावन बंधन में बंधे। नवयुगलों में हिन्दू, मुस्लिम दोनों शामिल रहे।

कन्या सुमंगला में अप्रैल से मिलेंगे 25 हजार : सीएम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link