Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, February 2, 2024

कार्यों में उदासीनता के चलते 29 प्रधानाध्यापकों का जनवरी माह का वेतन रुका

 रायबरेली। दो विकास क्षेत्रों के परिषदीय विद्यालयों के 29 प्रधानाध्यापकों का जनवरी महीने का वेतन रोक दिया गया है। उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। तत्काल यू-डायस फीडिंग करने के आदेश दिए गए हैं। इन विद्यालयों ने कई बार कहने के बाद भी यू-डायस पर फीडिंग का काम शुरू नहीं किया है।



यू-डायस पर स्कूल प्रोफाइल, टीचर मॉड्यूल और स्टूडेंट मॉड्यूल की फीडिंग होनी है, लेकिन जिले के कई विद्यालयों में स्टूडेंट मॉड्यूल का काम पूरा नहीं हुई है। लालगंज और सतांव के खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों की सूची जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपी।



जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने लापरवाह 29 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया। इनमें सतांव क्षेत्र के 24 और लालगंज क्षेत्र के पांच परिषदीय विद्यालय शामिल हैं।


बीएसए ने बताया कि हाजीपुर, बरदर, चिलौला भंगरिया, टिकरा, अहमदपुर, बरुआ, बीझ, भागीखेड़ा, चंदई रघुनाथपुर, दरीबा, जरिया, देवमीखेड़ा, जतुआ टप्पा, नरौका, पूरे निधि दुबे, पूरे तिवारी, सहजौरा, सराय मुबारक, अटौरा बुजुर्ग, कोरिहर, पूरे कछवाहन, रैली कल्यानपुर, शंकरगंज, सुल्तानपुर खेड़ा, गेगासों, पूरे भीखी, पूरे गुलाब सेमरपहा, सरैला और जोगापुर के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/इंचार्ज हेडमास्टरों का वेतन रोका गया है। तीन दिन में जवाब देने और तत्काल काम पूरा करने को कहा गया है

कार्यों में उदासीनता के चलते 29 प्रधानाध्यापकों का जनवरी माह का वेतन रुका Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link