Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, February 15, 2024

बच्चे बोले, "बच्चों को पढ़ाने की लो राह, बन्द करो बाल विवाह"

 बच्चे बोले*


*बच्चों को पढ़ाने की लो राह*

*बन्द करो बाल विवाह*




ओम जी पाठक "अकिंचन"

कानपुर देहात....प्यारे बच्चों आपको उच्च शिक्षा पाना है अपने देश का नाम आगे बढ़ाना है उक्त बात सरस्वती शारदा विद्या मंदिर झींझक की प्रधानाचार्य अर्चना ने नन्हे मुन्ने बच्चों को बसंत पंचमी के दिन शिक्षण सामग्री वितरित करते हुए तिगाईं में पेट्रोल पम्प के पास बाल विवाह निषेध जागरूकता का पोस्टर पकड़े बच्चों को सम्बोधित करते हुए कही

इस अवसर पर राज्य अध्यापक पुरस्कार से अलंकृत शिक्षक नवीन कुमार दीक्षित ने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो दहाड़ना सिखता है जो देश शिक्षित होते हैं वह अपने देश की टेक्नोलॉजी से बने अच्छे जहाज,अच्छे टैंक, कम्प्यूटर,अच्छी मिशाइल बनाकर अपने पास रख लेते हैं और पुरानी तकनीकी से बने जहाज, मिशाइल, कम्प्यूटर,टैंक आदि सामान अविकसित देशों को बेंच कर अपना उल्लू सीधा करके अपने ऊपर निर्भर कर लेते हैं

इस अवसर पर बच्चों में प्रगति महक, दिव्यांशी, खुशबू ,शिवम्, सेजल, शान्या, रिया ,पलक, अर्चना , प्रिया, काव्या, गुल्ल, शिवांगी, आदि उपस्थित रहे...




बच्चे बोले, "बच्चों को पढ़ाने की लो राह, बन्द करो बाल विवाह" Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link