Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, February 18, 2024

सनी लियोनी के नाम से प्रवेश पत्र, अभिनेत्री की फोटो भी लगाई... पेपर देने नहीं आया

 कन्नौज। नाम-सनी लियोनी, रोल नंबर-1575771, रजिस्ट्रेशन नंबर- 12258574 और परीक्षा केंद्र संख्या-51010, केंद्र का नाम, तिर्वा स्थित श्रीमती सोनेश्री स्मारक महाविद्यालय।


शनिवार को सिपाही भर्ती परीक्षा के एक प्रवेशपत्र कुछ इस तरह का ब्योरा अंकित देखकर परीक्षा केंद्र में खलबली मच गई। अफसर इसे किसी की शरारत मान रहे हैं।


पहली पाली की परीक्षा में अफसरों के बीच यह जानकारी पहुंची तो असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। प्रवेश पत्र की सूची में शामिल कथित अभ्यर्थी की जानकारी के बाद संबंधित केंद्र पर विभागीय अधिकारी पहुंचे। हालांकि तय समय तक और परीक्षा होने के बाद तक इस नाम का कोई अभ्यर्थी नहीं पहुंचा।


दो दिनों तक चलने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में जिले के 10 केंद्रों पर 19,488 परीक्षार्थियों को शामिल होना है। शनिवार को पहली पाली की परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले तिर्वा स्थित श्रीमती सोनेश्री स्मारक बालिका महाविद्यालय में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कॉलेज प्रबंधन इस बात पर चौंक पड़ा कि विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई अभ्यर्थियों की सूची में एक नाम अभिनेत्री सनी लियोनी का भी है।



बाकायदा अभिनेत्री की तस्वीर भी लगी है। इस दौरान अभ्यर्थी आने शुरू हुए तो यह देखने की कोशिश की गई कि संबंधित रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा देने कौन आता है, लेकिन इस नाम का या इस प्रवेश पत्र के नंबर से कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचा। कुछ ही देर में इस नाम से जारी प्रवेश पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


एसपी बोले, शासन को भेज दी गई जानकारी


एसपी अमित कुमार आनंद का कहना है कि आवेदन ऑनलाइन हुए थे। अभ्यर्थी ने आवेदन किया है, उसने नाम और तस्वीर अपलोड की। संभव है कि किसी ने शरारत के मकसद से यह खुराफात की है। जो आवेदन किया गया, उसी के मुताबिक प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया गया। इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ तक पहुंचा दी गई है।

सनी लियोनी के नाम से प्रवेश पत्र, अभिनेत्री की फोटो भी लगाई... पेपर देने नहीं आया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link