Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, February 27, 2024

सीएम की फोटो लगा अफवाह फैला रहे अराजकतत्व

 सरकार की सख्ती के बावजूद नकल माफियाओं के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक के कारण यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी और आरओ/एआरओ परीक्षा 2023 में पेपर लीक की शिकायतों की जांच के आदेश दिए हैं। उधर, अराजकतत्वों ने अब यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाना शुरू कर दिया है। यूट्यूब पर मिस्टर एग्जामवाला नाम से एक चैनल पर मुख्यमंत्री की फोटो लगाकर फर्जी खबर चल रही है कि यूपी बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई है। अफवाह फैला रहे हैं कि सभी परीक्षार्थियों को प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली नाम से एक वेबसाइट पर भी अनाप-शनाप खबरें चल रही हैं। इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के पेपर लीक करने का दावा किया जा रहा है। इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 200-200 रुपये में प्रश्नपत्र बेचने की बात कही जा रही है। व्हाट्सएप पर भी कम्युनिटी बनाकर पेपर लीक करने के दावे हो रहे हैं, हालांकि आज तक कोई पेपर लीक नहीं हो सका है। मामले की गंभीरता को लेते हुए यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल के ऑफिस में ही एक क्यूआरटी सेल गठित की गई है और सोशल मीडिया पर चल रही अराजक हरकतों की जानकारी तुरंत साइबर सेल से लेकर पुलिस महानिदेशक तक भेजी जा रही है। पिछले दिनों 57 हजार से अधिक यूजर के ग्रुप वाला इंस्टाग्राम चैनल पुलिस ने ब्लॉक करवाया है।



सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने साफ किया है कि शासन की मंशा के अनुरूप नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए तैयारी की गई है। किसी कीमत पर अराजकतत्वों के इरादे को कामयाब नहीं होने देंगे। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि मंगलवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल गणित की परीक्षा में 20 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। 29 को इंटर गणित और जीव विज्ञान के पेपर में भी 15 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।




● सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाह, डीजीपी तक अलर्ट


● साइबर सेल की मदद से अफवाह रोकने में जुटे हैं अफसर


● इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब, व्हाट्सएप, फेसबुक की हो रही निगरानी


सीएम की फोटो लगा अफवाह फैला रहे अराजकतत्व Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link