Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, February 28, 2024

निपुण विद्यालयों के शिक्षकों का सम्मान

 पयागपुर, संवाददाता । ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित शिक्षकों की मासिक समीक्षा बैठक में निपुण विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। बैठक में एआरपी, संकुल सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रभारी व प्रधान शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।



बीआरसी परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी ने एनबीएमसी पोर्टल पर उपलब्ध डाटा आधारित समीक्षा की। शिक्षक एवं छात्र उपस्थिति, निपुण लक्ष्य पर आंकलन, शिक्षकों की ओर से क्विज में प्रतिभाग करने, आपरेशन कायाकल्प, डीबीटी, यू डायस, ईडब्ल्यूएस मासिक समेकन प्रपत्र भरने, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता के आयोजन, मीना मंच तथा विद्यालय के 11 रजिस्टरों के डिजिटलाइजेशन संबंधी बिंदुओं पर समीक्षा कर शिक्षकों को दिशा निर्देश दिए। बीइओ ने दिसंबर में डीएलएड प्रशिक्षुओं की ओर से किए गए निपुण विद्यालयों के आंकलन में निपुण पाए गए पयागपुर के चार विद्यालयों के शिक्षकों क्रमशः शिवशंकर पुरवा से दीनानाथ दीक्षित, तिलखंवा से मार्तण्ड त्रिपाठी, पहलवारा से रश्मि शर्मा, रवींद्र नगर से रवींद्र नाथ मिश्र व विशेश्वरगंज के पटना से सूर्यकांत मणि मिश्रा, टिकुइया से अलकेश आलम, हंसराम पुरवा से सरिता देवी, मेझरिया से पुनीत अग्रवाल, सर्वदी से दीपक यादव, रानियांपुर कला से अमित मिश्रा, पूरे शिवसहाय से अभिषेक सिंह, बंजरिया से देवी प्रसाद तिवारी, निबिहा से शबाना अनवर, गंगवल से अनिल पाण्डेय, गुलरिहा से विवेक विक्रम सिंह और संत जगीर से चन्द्रपाल सिंह का माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि दिसम्बर तक एआरपी व शिक्षक संकुल के विद्यालयों को निपुण होना था।

निपुण विद्यालयों के शिक्षकों का सम्मान Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link