Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, February 10, 2024

दस साल में एक बार भी आधार अपडेट नहीं कराया है तो अपडेट कराएं दस्तावेज

 दस साल में एक बार भी आधार अपडेट नहीं कराया है तो अपडेट कराएं दस्तावेज 

अगर आपने आधार कार्ड बनवाने के बाद एक बार भी अपडेट नहीं कराया है तो यह आपके काम की खबर है।


यूआईडीएआई ने निर्देश जारी किए हैं कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार 10 वर्ष पूर्व बनवाया था और उसके बाद आज तक कोई डेमोग्राफिक अपडेट (नाम, पता, जन्म दिनांक) में कोई सुधार नहीं कराया है, ऐसे आधार धारकों को दस्तावेज अपडेट करवाने होंगे। ऐसे व्यक्ति ऑनलाइन या ऑफलाइन में किसी भी माध्यम से अपने दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।



ऑनलाइन के माध्यम से यूआईडीएआई की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाकर व ऑफलाइन के माध्यम से नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर दस्तावेज अपलोड करवाया जा सकता है। ऑनलाइन के माध्यम से अपलोड कराने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा जबकि ऑफलाइन से अपलोड करवाने की राशि 50 रुपए है। दस्तावेज अपलोड नही करने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति आधार से संबंधित सेवाओं से वंचित हो सकता है।


ऑनलाइन दस्तावेज अपडेट करवाने हेतु आपके आधार में मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। आधार प्रभारी दिव्य जैन का कहना है कि आधार में दस्तावेज अपडेट कराने जरूरी हैं। यह प्रक्रिया आसानी से ऑनलाइन तरीके से की जा सकती है

दस साल में एक बार भी आधार अपडेट नहीं कराया है तो अपडेट कराएं दस्तावेज Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link