Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, February 21, 2024

दुखद: रोडवेज बस की टक्कर से सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत

 अमेठी सिटी। गौरीगंज थानाक्षेत्र से गुजरने वाले टांडा-बांदा हाईवे पर रविवार की दोपहर माधवपुर के पास रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे सेवानिवृत्त शिक्षक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की अस्पताल में मौत हो गई। गौरीगंज थाने के बहेलियापुर मजरे माधवपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक राज नरायन शुक्ल (72) रविवार को टांडा-बांदा हाईवे माधवपुर गांव के पास पैदल ही सड़क पार कर रहे थे। तभी रायबरेली से सुल्तानपुर जा रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बस को रोक लिया। पुलिस ने बस के यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया। बस को लेकर पुलिस थाने ले आई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है।



सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत से परिजनों को रो-रोकर हाल बेहाल है। वहीं, विजय किशोर तिवारी, अभिषेक चंद्र कौशिक, अजय सिंह गौर, पंडित जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी, मनीषी सहित अन्य ने घर पहुंचकर शोक जताया है।

दुखद: रोडवेज बस की टक्कर से सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link