Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, February 21, 2024

Primary ka master: यू-डायस पोर्टल पर फीडिंग न कराने वाले 439 स्कूल नहीं दे सकेंगे टीसी

 प्रतापगढ़ : यू-डायस पोर्टल पर छात्र-छात्राओं का डाटा फीडिंग करने में 439 स्कूल लापरवाही बरत रहे हैं। इन स्कूलों को बीएसए ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि यदि वे पोर्टल पर डाटा फीड नहीं कराएंगे तो बच्चों को टीसी नहीं दे पाएंगे। इनमें जिले के नामी गिरामी मान्यता प्राप्त स्कूलों के साथ ही मदरसा और प्राइवेट स्कूल भी शामिल हैं।


सरकार ने यू-डायस प्लस 2023- 24 के डाटा स्कूल प्रोफाइल एंड फेसलिटी माड्यूल, टीचर माड्यूल एवं स्टूडेंट माड्यूल में डाटा फीडिंग करने का आदेश दिया था। इसे समय से पूरा करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कई बार कहा गया, नोटिस दी गई, इसके बावजूद कोई असर नहीं हुआ। अभी भी जिले के कई स्कूल संचालकों ने यू-डायस पोर्टल पर फीडिंग नहीं कराई है। इ । इन स्कूलों में मथुरा प्रसाद इंटर कालेज चिलबिला, पौबी इंटर कालेज, आत्रेय एकेडमी, बैजनाथ प्रसाद ओझा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मादूपुर, सरस्वती विद्यामंदिर सिटी रोड, सुशीला देवी कान्वेंट हाईस्कूल, आनंदवन इंटर कालेज, अवध गलर्स एकेडमी, वीएस मेमोरियल सनराइज पब्लिक



स्कूल, बाल भारती स्कूल, सरकारी अक्षम विद्यालय, जिंगलबेल स्कूल, किंडर गार्डेन पब्लिक स्कूल, नारायण बाल विद्यामंदिर, सेंट जेवियर्स स्कूल रंजीतपुर चिलबिला, सरस्वती शिशुमंदिर चिलबिला, साकेत शिक्षा निकेतन, श्री हनुमान प्रसाद बालिका विद्यालय, श्रीराम जूनियर हाईस्कूल चिलबिला, कमला शिक्षण संस्थान, किंडर गार्डेन एकेडमी सहित विद्यालय शामिल हैं। एमआएस प्रभारी मो. वसीम ने बताया कि इन स्कूलों के जिम्मेदारों को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर फीडिंग कराने का निर्देश दिया है।

Primary ka master: यू-डायस पोर्टल पर फीडिंग न कराने वाले 439 स्कूल नहीं दे सकेंगे टीसी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link