पीलीभीत। टेबलेट से बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के मामले में शिक्षक संघ भड़क गया। शनिवार को यूटा के जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा, महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अनीता तिवारी, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला मंत्री नंदकिशोर के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक बीएसए कार्यालय पर जमा हुए। महानिदेशक स्कूल शिक्षा को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि संसाधन उपलब्ध न होने तक परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की उपस्थित व मिड डे मील रजिस्टर को प्रेरणा पोर्टल पर फीड नहीं करेंगे। तीनों शिक्षक संगठनों ने कहा कि यह शिक्षकों को प्रताड़ित करने का एकमात्र माध्यम है, क्योंकि अधिकतर स्कूलों में अब भी टेबलेट नहीं बांटे गए हैं।
साथ ही देहात क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या भी रहती है। जब तक संसाधन मुहैया नहीं हो जाते हैं, तब तक किसी भी दशा में प्रेरणा पोर्टल पर स्कूली बच्चों की उपस्थिति दर्ज नहीं कर पाएंगे। अध्यापक उपस्थिति और एमडीएम पंजिका का डिजिटाइजेशन भी नहीं करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में संघमित्रा गौतम, सैयदा, विनीता माहेश्वरी, भारती संतवानी, सुखराम, देवेंद्र कन्हैया, केके रजक, नीरज पाल, भावना चक्रेश, पूनम सहगल, अजय कुमार, रामगोपाल वर्मा, विनोद गंगवार शहीद समेत कई शिक्षक शामिल थे ।

