Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, February 8, 2024

Primary ka master: हादसे में निजी स्कूल के शिक्षक की मौत, प्रधानाचार्य समेत दो घायल

 लखीमपुर खीरी से कार से लौट निजी स्कूल के शिक्षक की रायबरेली में हादसे में मौत हो गई।



लालगंज के बेलहा स्थित अलका प्रमोद तिवारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचर्य आनंद सिंह विद्यालय के शिक्षक सर्वेश द्विवेदी (37) निवासी शीतलमऊ लालगंज व अजय वर्मा निवासी इनहन के साथ किसी काम से खीरी लखीमपुर गए थे। शुक्रवार की रात साढ़े बारह बजे लौटते समय लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर रायबरेली के बछरावां में एक ढाबे के सामने कार अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक में जा घुसी। हादसे में शिक्षक सर्वेश द्विवेदी की मौत हो गई और प्रिंसिपल आनंद सिंह व दूसरे शिक्षक अजय वर्मा चोटिल हो गए। सर्वेश के मौत की जानकारी परिजनों को हुई तो मातम छा गया। शनिवार को शव घर पहुंचते ही परिजन रोने बिलखने लगे।



अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की गई जान

पत्नी को मायके पहुंचाकर घर लौट रहे ई-रिक्शा चालक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई।

महेशगंज के फतूहाबाद निवासी मनोज कुमार मिश्र (42) ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। शुक्रवार को वह ई-रिक्शा से पत्नी को मायके पहुंचाने रामपुर बावली के जेवई गया था। घर जाते समय देर रात लालगंज के हरनाहर भोरई का पुरवा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में चालक मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का बेटा ओम मिश्रा कक्षा नौ और बेटी पीहू कक्षा आठ की छात्रा है। प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Primary ka master: हादसे में निजी स्कूल के शिक्षक की मौत, प्रधानाचार्य समेत दो घायल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link