Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, March 18, 2024

10 परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान फेल

 तालग्राम। विकास खंड तालग्राम के 10 परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम फेल है।

शिक्षण सत्र समाप्ति की ओर है, जबकि नया सत्र एक अप्रैल से शुरू हो जाएगा, लेकिन शिक्षा विभाग के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। कायाकल्प के नाम लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी स्कूलों में 20 से 2517 बच्चे ही पंजीकृत हैं।



शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय रोतामई में 16, चौखटा में 23, नैपालपुर में 25 फिरोजपुर, नेकनामपुर, नरूईया में 27-27 और प्राथमिक विद्यालय नेहरू नगर संतोषा में 17, अयूबपुर में 18, जलखरिया में 26, सिमरापार में 29 बच्चे पंजीकृत है। प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक समेत दो से तीन शिक्षक की तैनाती है। इन विद्यालयों में कायाकल्प पर लाखों रुपये खर्च किया जा रहा है। छात्र कम और खर्चा अधिक का विषय चर्चा बना हुआ है।


वहीं गदोरा कंपोजिट विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक 86 छात्र-छात्राओं का नामांकन है, लेकिन विद्यालय में नामांकन के सापेक्ष छात्र-छात्राओं की संख्या काफी कम ही रहती है। बीईओ रमेश चंद्र चौधरी का कहना है कि नवीन शिक्षण में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

10 परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान फेल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link