Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, March 15, 2024

18-19 को बादल और बूंदाबांदी के आसार

 लखनऊ। चढ़ता पारा गर्मी की तेजी का संकेत दे रहा है। प्रदेश में पारा सामान्य से अधिक पहुंच चुका है। बृहस्पतिवार को यूपी में प्रयागराज सबसे गर्म रहा। यहां पर दिन का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मुजफ्फरनगर, मेरठ और बरेली को छोड़कर कर लगभग सभी जगह दिन का अधिकतम तापमान 30.2 से ऊपर ही दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान लखीमपुर खीरी में सर्वाधिक 20 डिग्री रहा। लखनऊ में दिन का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान



मामूली अंतर के साथ 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक इसी तरह गर्मी जारी रह सकती है। मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक, 18 मार्च से गादल छाने के आसार हैं, इसके बाद दो दिन तक बूंदाबांदी हो सकती है।

18-19 को बादल और बूंदाबांदी के आसार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link