Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, March 21, 2024

कहीं 70 तो कहीं 40 फीसदी शिक्षक रहे गैरहाजिर

 जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में परीक्षक रुचि नहीं ले रहे हैं। इसके चलते मूल्यांकन कार्य प्रभावित हो रहा है। मंगलवार को किसी मूल्यांकन केंद्र पर 70 फीसदी तो कही 40 फीसदी शिक्षक अनुपस्थित रहे। कोई भी ऐसा मूल्यांकन केंद्र नहीं है जहां शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो। सभी विषयों में शिक्षकों की कमी है। इसमें सुधार नहीं हुआ तो मूल्यांकन पूरा होने में देरी हो सकती है।



जीजीआईसी में बने मूल्यांकन केंद्र पर सोमवार को 311 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिनमें से केवल 211 ही पहुंचे। ग्रामोदय इंटर कालेज में 347 परीक्षकों की ड्यूटी लगी है, जिनमें 132 उपस्थित रहे। जनक कुमारी केंद्र पर 150 शिक्षक अनुपस्थित थे। शिया इंटर काॅलेज में 321 की ड्यूटी थी, जिनमें 90 शिक्षक अनुपस्थित थे। मोहम्मद हसन इंटर काॅलेज में 671 शिक्षकों में से 210 अनुपस्थित रहे। राज काॅलेज में 842 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। यहां 328 शिक्षक अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार बीआरपी इंटर काॅलेज में 1022 शिक्षकों में से सिर्फ 791 उपस्थित रहे। यहां भी 231 परीक्षक गैरहाजिर थे।


मूल्यांकन कार्य में 3838 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी केंद्रों पर बड़ी संख्या में शिक्षक अनुपस्थित चल रहे हैं। केंद्र प्रभारियों से अनुपस्थित शिक्षकों का विवरण मांगा गया है। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - अशोकनाथ तिवारी, डीआईओएस जौनपुर।

कहीं 70 तो कहीं 40 फीसदी शिक्षक रहे गैरहाजिर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link