Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, March 8, 2024

घोषणा: यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित

 प्रयागराज, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 17 मार्च को होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2024 अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। आयोग ने अब यह परीक्षा जुलाई में कराने की संभावना जताई है। गुरुवार को आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।



आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 का पेपर लीक होने के साक्ष्य मिलने के बाद शासन ने परीक्षा निरस्त कर दी थी। इसके बाद पीसीएस प्री को लेकर प्रतियोगियों में संशय की स्थिति थी। प्राय परीक्षा के 10 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाता है, लेकिन गुरुवार तक एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए थे। आखिरकार आयोग ने परीक्षा स्थगित कर दी। पीसीएस परीक्षा-2024 के तहत 220 पदों पर भर्ती के लिए 5,74,538 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।

घोषणा: यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link