Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, March 21, 2024

चंदा लगाकर शिक्षकों ने खरीदीं कॉपियां, कहीं बच्चे लाए

 लखनऊ। परिषदीय विद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं बुधवार से शुरु हुईं। विभाग की ओर से कॉपियों की व्यवस्था न करने पर शिक्षकों ने आपस में चंदा कर खुद से कॉपियां खरीदी। कई विद्यालयों में तो बच्चे अपने घर से कॉपियां लेकर आए और परीक्षा दी। बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार, कंपोजिट ग्रांट के पैसे से ही कॉपियां खरीदने की व्यवस्था है, जबकि विभाग ने सभी विद्यालयों में प्रश्नपत्र मुहैया करा दिए हैं। उधर शिक्षकों ने बताया कि पिछले तीन साल से परीक्षा कराने के लिए किसी तरह का बजट ही जारी नहीं किया गया। कंपोजिट ग्रांट में इतने कम पैसे होते हैं कि स्कूल के कार्य ही नहीं पूरे हो पाते हैं। 




चंदा लगाकर शिक्षकों ने खरीदीं कॉपियां, कहीं बच्चे लाए Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link