Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, March 23, 2024

नए सत्र से माध्यमिक विद्यालय में शुरू होंगी वर्चुअल कक्षाएं

 लखनऊ। माध्यमिक विद्यालयों में वर्चुअल कक्षाएं शुरु होगी। विषय वार शिक्षक न होने की स्थिति विद्यार्थियों को वर्चुअल माध्यम से कक्षाएं मिल सकेंगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नए सत्र से इसे लागू करने की तैयारी में है। लागू होने के बाद विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा विभाग के अनुसार कई विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की कमी की जानकारी मिलती है, लंबे समय तक सेवा दे चुके शिक्षकों के स्थानांतरण होने से विद्यार्थियों को अन्य शिक्षक से पढ़ने में असमर्थता महसूस होती है।



ऐसी परिस्थिति में विद्यार्थियों को मुख्य विषय को पढ़ने का अवसर मिलेगा। संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. आशुतोष दुबे ने बताया कि राजधानी में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इस दौरान शिक्षकों ने सुझाव दिया कि कई विद्यालयों में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान व अन्य मुख्य विषय के शिक्षक बेहतर होते है, और विद्यार्थी ऐसे शिक्षकों से पढ़ना चाहते हैं। शिक्षकों के सुझाव पर माध्यमिक विद्यालयों में वर्चुअल कक्षाएं शुरु करने की तैयारी है। ताकि अन्य विद्यालय के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके।

नए सत्र से माध्यमिक विद्यालय में शुरू होंगी वर्चुअल कक्षाएं Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link