Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, March 22, 2024

यूपी बोर्ड : बढ़ाई जा सकती है कॉपियां जांचने की समय सीमा

 प्रयागराज कॉपियां जांचने की समय हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियां जांचने के लिए 16 से 31 मार्च तक का समय निर्धारित किया गया है। मुजफ्फरनगर में सिपाही द्वारा वाराणसी के शिक्षक की हत्या के विरोध में प्रदेश के सभी शिक्षकों ने एक दिन के लिए मूल्यांकन का बहिष्कार कर दिया था। हालांकि, उसके बाद मूल्यांकन सामान्य रूप से चल रहा है।



प्रदेश भर के शिक्षक संगठनों ने मृतक शिक्षक के परिवार की सहायता के लिए मंगलवार को शासन को पत्र लिखकर मांगें की थीं। मांगें पूरी करने के लिए शुक्रवार शाम चार बजे तक का समय तय किया था। संगठनों का कहना है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो शनिवार से प्रदेश भर के शिक्षक

कॉपियों के मूल्यांकन का बहिष्कार करेंगे। मांग करने वालों में माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट, शर्मा गुट, ठकुराई गुट, चेतनारायण गुट के साथ राजकीय शिक्षक संघ के वीपी गुट, पांडेय गुट सहित अन्य शिक्षक संगठन शामिल हैं। पांच सूत्री मांगों में मृतक के परिवार को दो करोड़ रुपये, पत्नी को पेंशन, आरोपी के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने सहित अन्य बातें शामिल हैं।


मृतक शिक्षक के परिवार की सहायता के लिए शिक्षक संगठनों ने की है पांच सूत्री मांग, शासन को शुक्रवार शाम चार बजे तक का दिया गया है समय


अब तक 59 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कुल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं में से 59.43 प्रतिशत कॉपियां जांची जा चुकी हैं। प्रदेश में बने कुल 259 मूल्यांकन केंद्रों पर बृहस्पतिवार को 43,06,210 कॉपियां जांची गईं। अब तक कुल 1,78,31,373 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है

यूपी बोर्ड : बढ़ाई जा सकती है कॉपियां जांचने की समय सीमा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link