लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद अब अपने बोर्ड परीक्षार्थियों को 16 से बढ़ाकर 20 नंबर तक ग्रेस मार्क्स देगा। वहीं बोर्ड सत्र 2023-24 की पूर्व मध्यमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक (10वीं, 11वीं व 12वीं) की परीक्षा का परिणाम 15 से 20 अप्रैल के बीच घोषित करेगा। हालांकि इसके लिए वह चुनाव आयोग से अनुमति लेगा।
यह सहमति शुक्रवार को हुई माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाफल समिति की बैठक में बनी। बैठक में जानकारी दी गई कि 15 फरवरी से एक मार्च तक हुई बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का निर्धारित समय में मूल्यांकन पूरा किया जा चुका है। परीक्षा परिणाम भी आखिरी चरण में है। तय हुआ कि परीक्षाफल 15 से 20 अप्रैल के बीच शासन व चुनाव आयोग की स्वीकृत के बाद घोषित किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि परीक्षा के समय विषय में परिवर्तन करने पर विद्यालय पर आर्थिक दंड लगाया जाएगा।
बैठक में सचिव शिवलाल, जितेन्द्र प्रताप सिंह, डा जगदीश प्रसाद शर्मा प्राचार्य, सीएल चौरसिया उप निदेशक संस्कृत और लोकेश वर्मा उप निरीक्षक संस्कृत पाठशाला उपस्थित थे।