चुनावी बयार भी नहीं रोक पायी शिक्षकों की ट्रेनिंग
प्रधानाध्यापकों और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों का भी चल रहा प्रशिक्षण
पटना। राज्य में चल रही चुनावी बयार भी प्रधानाध्यापकों, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों एवं शिक्षकों का ट्रेनिंग प्रोग्राम रोक नहीं पायी है।
बिपार्ड पटना, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद एवं 68 प्रशिक्षण संस्थानों में चल रहे अलग-अलग ट्रेनिंग प्रोग्राम में 15,673 प्रधानाध्यापक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा है। हालांकि, लक्ष्य 18,260 प्रधानाध्यापक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षकों के प्रशिक्षण का था। इनमें बिपार्ड पटना में चल रहे ट्रेनिंग प्रोग्राम में 940 में से 197 प्रधानाध्यापक एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रिपोर्ट नहीं कर पाये हैं। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद में चल रहे साइंस ट्रेनिंग प्रोग्राम में भी 480 शिक्षकों में से 57 की रिपोर्टिंग नहीं हुई है। इसी प्रकार 68 प्रशिक्षण संस्थानों में चल रही 'बुनियाद-3' ट्रेनिंग में भी 2,587 शिक्षक रिपोर्ट नहीं कर पाये हैं।
शिक्षा विभाग की मॉनीटरिंग सेल की बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक बिपार्ड पटना में 940 प्रधानाध्यापकों एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों में से 743 प्रधानाध्यापकों एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की ट्रेनिंग चल रही है। इससे संबद्ध जिलों में जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नालंदा, जमुई, पटना, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, शिवहर एवं रोहतास शामिल हैं।
दूसरी ओर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद में चल रहे साइंस ट्रेनिंग प्रोग्राम में 480 में से 423 प्रशिक्षणार्थियों की साइंस की ट्रेनिंग चल रही है। इससे संबद्ध जिलों में औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण, जमुई, रोहतास, शेखपुरा, शिवहर एवं पश्चिमी चंपारण शामिल हैं।
इसी प्रकार 68 प्रशिक्षण संस्थानों में चल रही 'बुनियाद-3' ट्रेनिंग में 16,840 शिक्षकों में से 14,507 शिक्षकों की ट्रेनिंग चल रही है। इन 68 प्रशिक्षण संस्थानों में जिन जिलों के शिक्षकों की ट्रेनिंग चल रही है, उनमें सुपौल, जहानाबाद, गया, खगड़िया, बक्सर, कैमूर, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, नवादा, सिवान, लखीसराय, अरवल, रोहतास, मुंगेर, बेगूसराय, सहरसा, दरभंगा, अररिया, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, मधुबनी, सारण, गोपालगंज, पटना, जमुई, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, सारण, मधेपुरा एवं पूर्वी चंपारण शामिल हैं।