Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, April 10, 2024

हेलो! आपकी बेटी फेल हो गई है, पास कराना है तो पैसे फोन पे कराओ

 जलेसर। तहसील क्षेत्र के गांव नगवाई निवासी आदर्श इण्टर काॅलेज के टीचर पर एक काॅल आया। सामने वाले ने खुद को माध्समिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय का अधिकारी बताया कहा कि हेलो मैं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय प्रयागराज से अनिल कुमार यादव बोल रहा हूं। आपकी बेटी सरिता अंग्रेजी और विज्ञान में फेल है। यदि पास कराना चाहते हैं तो ढाई हजार रुपए मेरे मोबाइल पर अभी डाल दीजिए अन्यथा आपकी बेटी फेल हो जाएगी। मामला किसी फिल्म अथवा पटकथा के नहीं है। अपितु उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय इलाहाबाद के नाम से बोर्ड परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के पास आ रही मोबाइल कॉल का ही एक अंश है ।



कोतवाली क्षेत्र की की ग्राम पंचायत नगवाई निवासी महेश चंद्र के मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई थी जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय इलाहाबाद से बोल रहा है उसके पास बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तकों के बारकोड आए हैं। जिसमें आपकी बेटी सरिता अंग्रेजी और विज्ञान विषय में फेल है। यदि आप अपनी बेटी को पास कराना चाहते हैं तो ढाई हजार रुपए तत्काल मेरे फोन नंबर पर फोन-पे या पेटीएम से डाल दो अन्यथा आपकी बेटी फेल हो जाएगी।

हेलो! आपकी बेटी फेल हो गई है, पास कराना है तो पैसे फोन पे कराओ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link