अमृत विचार : मानपुर ओझा के
ग्रामीणों ने मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक पर लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। सोमवार को बिलासपुर क्षेत्र के गांव मानपुर ओझा के दो काफी ग्रामीण मुरादाबाद स्थित मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे।
सोमवार को उन्होंने मंडलायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर शिक्षक को झूठा फंसाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि उनके बच्चे गांव के विद्यालय में वर्षों से पढ़ते हैं। जब से शिक्षक हरिराम आए हैं तभी से विद्यालय की काया पलट हो गई। नामांकन के साथ ही भौतिक परिवेश में अमूल चूल सुधार हुआ है। नामांकन भी लगातार बढ़ रहा है। सुविधाओं और पढ़ाई के मामले में यह विद्यालय प्राइवेट स्कूलों को मात दे रहा है। इसकी वजह से ही यहां तैनात शिक्षक हरिराम दिवाकर को मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा विभिन्न अवसरों पर सम्मानित किया जा चुका है।
कहा कि उनका आगे बढ़ना विद्यालय के स्टाफ को खटक रहा है। इसके चलते उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है। ताकि वह राज्य पुरस्कार की दौड़ में न रहें। अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि उनके हटते ही विद्यालय के शिक्षक बच्चों को डरा धमकाकर अनर्गल वीडियो बनवा रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में सीमा, अनीता, पिंकी, कमला रानी, प्रणव कुमार, मयूर स्वर्णकार, सुब्रत राय, लक्ष्मी, सप्राण, दिलीप कुमार, मुकेश कुमार, कमल देव, ललित कुमार आदि शामिल रहे।