Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, April 5, 2024

मौसम परिवर्तन तथा हीट वेब के दृष्टिगत परिषदीय विद्यालयों के समय परिवर्तन के सम्बंध में।

 महोदय,


सादर अवगत कराना है कि वर्तमान समय में परिषदीय विद्यालयों के संचालन की समय अवधि प्रातः 08:00 से दोपहर 02:00 बजे तक है। कड़ी धूप होने तथा हीट वेब के चलने के कारण परिषदीय विद्यालय के बच्चे काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं। साथ ही फसल पकने का समय होने के कारण पूरे दिन विद्युत आपूर्ति ठप रहती है, जिससे कि कक्षा संचालन के दौरान भी भीषण गर्मी में छात्र परेशान हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर में धूल के साथ तेज हवाएं चल रहीं है। प्राथमिक विद्यालयों के नौनिहालों के लिए विद्यालय समय अवधि माध्यमिक विद्यालयों के बड़े बच्चों की तुलना में अधिक है, उपर्युक्त संवेदनशील परिस्थितियों में परिषदीय विद्यालयों के संचालन अवधि परिवर्तन करना न्यायोचित प्रतीत होता है।


अतः आप महोदय से करबद्ध निवेदन है कि विपरीत मौसम / परिस्थितियों के दृष्टिगत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के हित में समय परिवर्तन करते हुए प्रातः 07:30 से दोपहर 12:30 बजे तक करने का कष्ट करें



मौसम परिवर्तन तथा हीट वेब के दृष्टिगत परिषदीय विद्यालयों के समय परिवर्तन के सम्बंध में। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link