Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, April 25, 2024

राज्य परियोजना की टीम ने देखी जिले में शिक्षा की गुणवत्ता

 लखीमपुर। जिले में स्कूलों की व्यवस्था, शिक्षा का स्तर और अधिकारियों के कार्यव्यवहार को देखने टीम बुधवार को जिले में आई। राज्य परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने दो परिषदीय विद्यालयों, प्राथमिक विद्यालय रतसिया बेहजम, प्राथमिक विद्यालय राजापुर विकास खण्ड लखीमपुर खीरी का निरीक्षण किया। 



इसके अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालय मरखापुर बेहजम, पीएमश्री विद्यालय कम्पोजिट बम्हनियारपुर और नकहा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान भौतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों को देखा। संयुक्त शिक्षा निदेशक गणेश कुमार, उप शिक्षा निदेशक योगेन्द्र कुमार, उप शिक्षा निदेशक बृज भूषण चौधरी और बीएसए प्रवीण तिवारी शामिल रहे। स्टाफ, छात्रों से पढ़ाई व अन्य गतिविधियों की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। एमडीएम की गुणवत्ता, स्वीकृत निर्माण कार्यों की प्रगति और छात्रों की दक्षता को लेकर जानकारी ली।

राज्य परियोजना की टीम ने देखी जिले में शिक्षा की गुणवत्ता Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link