Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, April 6, 2024

Primary ka master: लापरवाही में 14 खंड शिक्षा अधिकारियों समेत 42 को कारण बताओ नोटिस

 सिद्धार्थनगर। 

परिषदीय विद्यालयों के 43757 हजार विद्यार्थियों का प्रोफाइल अपडेट न करने पर जिले के सभी 14 खंड शिक्षा अधिकारियों समेत शिक्षक संकुल, ब्लॉक एमआईएस कोर्डिनेटर को बीएसए ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रोफाफाइल यू-डायस पोर्टल पर अपलोड न करने पर सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिले में डाटा के मामले में 14.35 प्रतिशत फीडिंग अवशेष है।



भारत सरकार के यू-डायस पोर्टल पर सभी विद्यार्थियों का विवरण अपलोड करना था। उसी के आधार पर विद्यार्थियों के पेन नंबर जारी होना था। जिले में विगत शिक्षा सत्र में परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत 304870 विद्यार्थियों का विवरण अपलोड किया जाना था। इसमें से अब तक 2.61 लाख विद्यार्थियों का विवरण ही अपलोड किया गया है। जबकि परिषदीय विद्यालयों के 43757 विद्यार्थियों का विवरण अपलोड नहीं किया गया। इससे उनके पेन नंबर जारी नहीं हो पा रहे हैं। विद्यार्थियों की प्रोफाइल अपलोड न होने पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से नाराजगी जताई गई थी। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी, सभी एमआईएस ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और संकुल शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बीएसए ने कहा कि कारण बताओ नोटिस में स्पष्टीकरण देने के साथ ही दो दिन में विद्यार्थियों का विवरण अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।




पोर्टल पर देनी होती हैं ये जानकारी


यू-डायस पोर्टल पर कक्षा एक से आठ तक संचालित परिषदीय विद्यालयों की तरफ से विद्यालय में पुराने के अलावा नए नामांकित छात्र संख्या, शिक्षकों की संख्या व उनकी योग्यता, विद्यालय भवन व उसमें उपलब्ध संसाधन, शौचालय, पेजयल की व्यवस्था, खेल परिसर समेत अन्य सभी संसाधनों के बारे में जानकारी देनी होती है।




लंबित मामले में नौगढ़ अव्वल


शैक्षिक सत्र 2023-24 में यू-डायस पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के विवरण की डाटा फीडिंग करने के मामले में सर्वाधिक फिसड्डी ब्लॉक नौगढ़ है। इस ब्लॉक में 18.29 प्रतिशत फीडिंग लंबित है। इसके अलावा मिठवल में 17.54 प्रतिशत, डुमरियागंज में 15.44 प्रतिशत, इटवा में 15.22 प्रतिशत, बांसी में 15.05 प्रतिशत, लोटन में 14.91 प्रतिशत, उस्का बाजार में 14.59 प्रतिशत, भनवापुर में 14.57 प्रतिशत, बढ़नी में 14.13 प्रतिशत, बर्डपुर भनवापुर में 13.98 प्रतिशत, खुनियांव में 12.71 प्रतिशत, खेसरहा में 12.43 प्रतिशत, जोगिया में 11.12 प्रतिशत, शोहरतगढ़ में 9.51 प्रतिशत फीडिंग लंबित है।


Primary ka master: लापरवाही में 14 खंड शिक्षा अधिकारियों समेत 42 को कारण बताओ नोटिस Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link