स्कूलों में विशेष दक्ष कक्षाएं 15 अप्रैल से 15 मई तक
पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मिशन दक्ष के तहत 15 अप्रैल से 15 मई तक विद्यालयों में विशेष दक्ष कक्षाएं चलेंगी। इस दौरान उपस्थित बच्चों को मध्याह्न भोजन मिलेगा। मध्याह्न भोजन योजना निदेशक मिथिलेश मिश्र ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल को उनके हस्ताक्षर से एक फर्जी प्रेस नोट जारी कर दिया गया, जिसमें कहा गया है कि 15 अप्रैल से 15 मई तक एमडीएम संचालन का निर्देश फर्जी है, इसमें शिक्षा विभाग के असली पत्र को ही फर्जी बताते हुए खंडन भी कर दिया गया। फर्जी वायरल पत्र में दुष्प्रचारित किया गया है कि विद्यालयों में पूर्व घोषित ग्रीष्मावकाश 15 अप्रैल से 15 मई तक है। निदेशक ने कहा कि फर्जी प्रेस नोट को विभिन्न सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले के विरुद्ध प्राथमिकी कराई जा रही है। मिशन दक्ष के तहत 15 अप्रैल से 15 मई तक विशेष दक्ष कक्षा संचालित करने के संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक की ओर से 10 अप्रैल को दिशा निर्देश जारी किया किया गया था।
.jpg)
