स्कूलों में कम निरीक्षण करने पर कटेगा वेतन
अधिकारियों और कर्मियों को करना होगा स्कूलों का निरीक्षण
बेतिया, बेतिया कार्यालय। शिक्षा विभाग में शिक्षकों पर शिकंजा कसने के साथ ही अधिकारियों और कर्मियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। स्कूलों के निरीक्षण में सुस्त व लापरवाही बरतने वाले शिक्षा कर्मियों व अधिकारियों पर भी कार्रवाई का निर्देश दिया है। निरीक्षण में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों व कर्मियों के वेतन में कटौती की जाएगी। विभागीय निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा कार्यालय से इसको लेकर एक गाइडलाइन भी जारी किया गया है।
जिसमें प्रतिदिन स्कूलों के निरीक्षण लक्ष्य के विरुद्ध कम निरीक्षण करने पर कितने दिनों के वेतन की कटौती की जाएगी। स्कूलों के निरीक्षण को लेकर शिक्षा विभाग ने अब सख्ती बढ़ा दी है। अब प्रति दिन सुबह व दोपहर में स्कूलों के निरीक्षण का निर्देश जारी किया है। इसी के साथ इसका स्लैब बनाया गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के नियमित स्कूल निरीक्षण को लेकर लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के सामान्य कर्मियों के लिए प्रतिदिन 10 से 20 स्कूलों के निरीक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
वेतन कटौती के लिए जारी किया गया स्लैब
शिक्षा विभाग द्वारा वेतन कटौती को लेकर स्लैब जारी किया है। अब निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 01 से 30 प्रतिशत तक निरीक्षण करने पर संबंधित अधिकारी व कर्मी के 07 दिनों के वेतन की कटौती की जाएगी। वहीं 31 से 50 फीसद तक निरीक्षण करने पर 5 दिन के वेतन की कटौती की जाएगी। जबकि 51 से 75 फीसद निरीक्षण पर 3 दिनों का वेतन कटेगा।