जालसाजों ने शिक्षा विभाग के आदेश को ही बताया फर्जी, प्राथमिकी दर्ज
मध्याह्न भोजन निदेशक मिथिलेश मिश्रा ने कार्रवाई करने का दिया आदेश
बोले-गर्मी की छुट्टी में चलेंगी विशेष कक्षाएं, परोसे जाएंगे बच्चों को भोजन
राज्य ब्यूरो, जागरण पटना : जालसाजों ने शिक्षा विभाग के आदेश को ही फर्जी प्रेस नोट बता दिया और उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित भी कर दिया। इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने जालसाजों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।
इस संबंध में मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्र ने शनिवार को बताया कि गुरुवार को उनके हस्ताक्षर से फर्जी प्रेस नोट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया गया है, जो फर्जी है। इस भ्रामक सूचना को प्रसारित करने वाले के विरुद्ध पटना के कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा है कि 15 अप्रैल से 15 मई की अवधि में 'मिशन दक्ष' अंतर्गत में विद्यालयों में विशेष कक्षा संचालन हेतु प्राथमिक शिक्षा निदेशक के हस्ताक्षर से पत्रांक 688 के जरिये 10 अप्रैल को दिशा-निर्देश निर्गत किया गया है। विशेष कक्षाओं में शामिल होने वाले बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन संचालित करने का निर्देश मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक द्वारा पत्रांक 1178 के जरिये 10 अप्रैल को निर्गत है। इन दोनों पत्रों के आलोक में विद्यालयों में 15 अप्रैल से 15 मई की अवधि में मिशन दक्ष अंतर्गत विद्यालयों में विशेष दक्ष कक्षा एवं उपस्थित बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन योजना का संचालन किया जाएगा।

